चौविया थाना पुलिस ने गुरुवार को बरेली हाईवे की मैनपुरी-इटावा सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वाले 15 दोपहिया वाहन सवारों के चालान किए। इसके साथ ही पुलिस ने बिना नंबर की दो कारों का भी चालान किया और एक बाइक को सीज कर दिया।
पुलिस ने इन वाहनों पर लगभग 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में कानून का पालन करने की चेतावनी दी गई। चौविया थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।