Thursday, December 12, 2024

डॉ. ज्योति वर्मा को उनके कार्यों ने भाजपा में दिलाई नई पहचान

Share

विद्यार्थी परिषद की जिला प्रमुख से लेकर भाजपा जिला मंत्री तक का सफरनामा

इटावा। वर्ष 1990 में हाई स्कूल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्य से लेकर छात्रा इकाई की जिला प्रमुख के रूप में राजनीति में कदम रखने वाली डॉ. ज्योति वर्मा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री हैं। वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद वह 2016 में जिला कार्य समिति सदस्य बनीं। वर्ष 2018 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक बनीं।

इस अभियान को डॉ.ज्योति वर्मा ने नित नई ऊंचाईओं पर पहुंचाकर इसे उत्तर प्रदेश में नंबर एक बनाया। यही नहीं इसे 100 साल से ज्यादा पुराने इटावा महोत्सव में 2018 में स्थान दिलवाकर बेटियों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया। भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री के साथ ही उन्हें 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। इसे भी सफलता के शिखर पर पहुंचाया। 11 अगस्त को जन्मी डॉ ज्योति वर्मा पुरबिया टोला निवासी सत्य नारायण वर्मा उर्फ नवाब साहब व मनोरमा वर्मा की पहली संतान हैं। तीन भाषाओं हिंदी,अंग्रेजी व संस्कृत पर उनकी अच्छी पकड़ है। बताया कि उनकी प्रशासनिक सेवा में जाने की बहुत इच्छा थी।लेकिन ऐसा हो न सका। संस्कृत से वर्ष 2004 में पीएचडी की।

वह एक स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में लगभग 16 साल प्रवक्ता के रूप में सेवाएं देने के बाद प्राचार्य बनीं, लेकिन इस दायित्व को संभालने के बजाए पूरा ध्यान भाजपा और अपने परिवार को देने का मन बनाया। बताया की राजनीति में आने के बारे में कभी सोचा नहीं था। लेकिन छोटे भाई मुनिराज की प्रेरणा से सक्रिय राजनीति में कदम रखा। जो खुद भी विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश सह मंत्री रह चुके हैं। आज वह हर कठिन दौर में जिस तरह से साथ निभाते आ रहे हैं, उससे पिता की कमी न होने का अहसास कभी होने नहीं दिया। उम्र में भले ही भाई छोटा है, लेकिन ध्यान जिस तरह से एक पिता एक बेटी का रखते हैं उसी तरह से रखते हैं।

शिक्षकों का भी कर चुकीं हैं सम्मान

वर्ष 2021में डॉ. ज्योति वर्मा ने सनातन धर्म इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के मौके पर करीब 50 से अधिक बेसिक व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित कर चुकीं हैं। तत्कालीन डीआईओएस राजू राणा व दिल्ली से आए लेखक व कवि सुमित प्रताप सिंह ने शिक्षकों को पुरस्कृत किया था।

पौधों से है बड़ा लगाव,घर में बना रखी फुलवारी

डॉ. ज्योति वर्मा अपनी बेटी अमृषा और बेटे उज्ज्वल को जितना प्यार करतीं हैं। उतना ही प्यार वह घर में लगे पौधों से भी करतीं हैं। दोनों बच्चे भी पौधों को को काफी महत्व देते हैं। शायद यही वजह है घर किसी बगीचे से कम नहीं नजर आता।

लाइव डिबेट में 30 से अधिक बार रखा भाजपा का पक्ष

डॉ.ज्योति वर्मा संस्कृत की प्रवक्ता हैं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रखर वक्ता भी हैं। साधना न्यूज चैनल पर 30 से अधिक बार लाइव डिबेट में पूरी दमदारी के साथ पार्टी का पक्ष रख चुकीं हैं। 2022 में विधान सभा चुनाव में न्यूज 18 के चुनावी लाइव डिबेट में इटावा में भारतीय जनता पार्टी का पूरी मजबूती के साथ पक्ष रखा।
डॉ. ज्योति वर्मा को बेटियों व समाज सेवा कार्य के लिए प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है।

प्रौढ़ शिक्षा व स्कूल छोड़ चुकीं लड़कियों की शुरू कराई पढ़ाई

डॉ.ज्योति वर्मा ने वर्ष 1992 में इंटर मीडिएट के दौरान प्रौढ़ शिक्षा अभियान के तहत शाम की कक्षाएं चलाईं। इसके तहत उम्रदराज लोगों को पढ़ना लिखना व नाम लिखना सिखाया।
नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2018 में बीच में पढ़ाई छोड़ चुकीं लड़कियों की पढ़ाई शुरू कराई।

कई सरकारी समितियों में हैं शामिल

वर्ष 2019 में जिला बाल संरक्षण समिति की सदस्य बनीं। वर्ष 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने स्थानीय परिवाद समिति का अध्यक्ष नामित किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की पीसीडीएनडीटी की सदस्य बनीं। वर्ष 2022 में माध्यमिक शिक्षा विभाग की आंतरिक परिवाद समिति में तत्कालीन डीआईओएस राजू राणा ने उन्हें गैर सरकारी सदस्य नामित किया।

प्रशासनिक स्तर पर किया गया सम्मान

इटावा महोत्सव कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम कराने पर तत्कालीन जिलाधिकारी जेबी सिंह,
मिशन शक्ति अभियान के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी भी सम्मानित कर चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत तत्कालीन नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सम्मानित कर चुके हैं। वर्ष 2020 में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर दिल्ली की शोभना वेलफेयर सोसायटी ने सम्मानित किया। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 8 मार्च 2020 को महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें डॉ. ज्योति वर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने पर अपराजिता 100 मिलियन्स स्माइल्स कार्यक्रम के तहत तत्कालीन जिलाधिकारी जेबी सिंह ने सम्मानित किया।

वह अमर उजाला के अपराजिता कार्यक्रम में भी अपने विचार व्यक्त कर चुकीं हैं। हिंदुस्तान समाचार पत्र की ओर से वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल महासंवाद कार्यक्रम में भी प्रतिभाग कर विचार व्यक्त किए थे।
2022 में अमर उजाला डिजिटल के लिए विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं के हुए संवाद कार्यक्रम में भी प्रतिभाग कर चुकीं हैं। वर्ष 2021 में सदर विधायक सरिता भदौरिया व तत्कालीन जिलाधिकारी श्रुति सिंह महिलाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित कर चुकीं हैं।

कोरोना काल में की समाजसेवा व किया कर्म योगियों का सम्मान

वर्ष 2020 कोविड काल में समाजसेवा के तहत पुरबिया टोला की गलियों को सैनेटाइज करवाया। पीपल का अड्डा में साबुन,मास्क,सैनेटाइज बांटा।
बेज़ुबान पशुओं को खाना व जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। कोरोना काल में महिला सफाई कर्मियों व समाचार पत्र वितरकों की अहम भूमिका को देखते हुए उन्हें मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सर्कस के कलाकारों का किया सम्मान

वर्ष 2022 में इटावा महोत्सव में आए सर्कस के कलाकारों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए घर की लक्ष्मी हैं बेटियाँ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत सम्मानित किया।
डॉ. ज्योति वर्मा का कहना है कि वह सिर्फ अपने काम पर विश्वास करतीं हैं। पार्टी संगठन से जब भी जो दायित्व मिला उसे बखूबी अंजाम तक पहुंचाने का कार्य किया। आगे संगठन जो भी जिम्मेदारी सौपेगा, उसे भी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाने का भरोसा दिलाती हूं।
डॉ.ज्योति वर्मा की योग्यता को परखते हुए उन्हें अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा में उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।

Ashish Bajpai
Ashish Bajpaihttps://etawahlive.com/
Content Writer, Web Developer, Video Editor, Graphic Designer, किसान, लेकिन सबसे पहले भारतीय, Call-7017070200, 9412182324, [email protected], बस एक क्लिक में जाने अपने इटावा को।
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स