इटावा पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक लापता युवक को सफलतापूर्वक खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया। युवक 7 मार्च को अछल्दा से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार, 12 मार्च को इटावा रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान चेतन मोबाइल पुलिस टीम ने युवक को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि युवक की जेब से एक पर्ची मिली, जिस पर उसके घर का पता लिखा था। इसी आधार पर पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया और युवक को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया।परिजनों ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह पहले भी कई बार घर से लापता हो चुका है। चेतन मोबाइल पुलिस टीम के प्रभारी उमा शंकर और कांस्टेबल विनोद कुमार ने युवक को ढूंढने में अहम भूमिका निभाई।
परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनके बेटे के मिलने से उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। इटावा पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए अपनी जनसेवा की प्रतिबद्धता को साबित किया है।’ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस लगातार लापता बच्चों और युवाओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, जिससे कई परिवारों को राहत मिली है।