बसरेहर। चौबिया थाना प्रभारी बेचन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गैंग चलाने वाले तीन लुटेरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। ये लुटेरे विभिन्न अपराधों में लिप्त हैं और अपने गिरोह के साथ मिलकर लूट, चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम देते थे।
इनमें शामिल आरोपियों के नाम गुलशन यादव (निवासी बिजनौरा, थाना सौरिख, जनपद कन्नौज), सुबल बाबू (निवासी हरिसिंहपुर, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी) और जितेंद्र उर्फ जात् (निवासी घुमरिया, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी) हैं। इनके खिलाफ चौबिया थाने में लूट के मामले भी दर्ज हैं।
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की और उनका गिरोह समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।