इटावा प्रदर्शनी महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 18 दिसम्बर को इटावा में भव्य म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक श्रीनाथ अपनी मधुर आवाज़ और शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
इस कार्यक्रम के संयोजक इटावा उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सदर हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
आयोजकों द्वारा इटावा के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर प्रदर्शनी महोत्सव के अंतर्गत हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएं। आयोजकों का कहना है कि यह म्यूजिकल नाइट इटावा प्रदर्शनी महोत्सव को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

