इस आन्दोलन की चिर स्मरणीय, किन्तु करूणाजनक घटना थी ‘नगला ढकाऊ’ का गोलीकांड। जिसमें तीन व्यक्ित पुलिस को गोली के शिकार हुए।यह गोलीकांड 10 मार्च 1931 को हुआ, जिसमें बलवंत सिहं नगरिया, भूपाल सिहं हिम्मतपुर और शंकर सिहं नगला ढकाऊ शहीद हुये। गांधी इरविन समझौते के बाद छोड़ें गये स्वयं सेबकों के स्वागतार्थ एक विशाल जुलूस निकाला जा रहा था उस पर पुलिस ने गोली चलाई।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।