माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सेमिनार हॉल में दीपावली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया।
कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य प्रो. (डॉ.) अमित सिंह, प्रो. (डॉ.) डी.पी. सिंह, रेजिडेंट डॉक्टर एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग से सह-प्रोफेसर (डॉ.) रश्मि भुजादे और सहायक प्रोफेसर (डॉ.) सुगंधी शर्मा निर्णायक के रूप में शामिल हुईं।
दीपावली समारोह में आयोजित रंगोली निर्माण और दीया सजावट प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में पारंपरिक सौंदर्य और रचनात्मकता का समावेश किया। प्रतिभागियों की कलात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की गई और विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में हाउसकीपिंग स्टाफ को मिठाइयाँ वितरित कर सभी ने मिलकर दीपावली के इस पावन पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया।