वर्तमान में जिले मे हर गांव में प्राइमरी पाठशाला, जूनियर हाईस्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इण्टरमीडिएट वित्त विहीन हाईस्कूल/इण्टर, वित्त विहीन डिग्री कॉलेज,संस्कृत के कई कलेज, शहर के अन्दर राजकीय पंचायती राज्य महिला महाविद्यालय, पालीटेक्िनक कालेज, आई.टी.आई. कृषि इंजीनियरिगं महाविद्यालय वर्तमान में शहर के अन्दर एंव सीमा पर स्थापित किये गये स्कूलों के जरिये बच्चों को आधुनिक टेक्नालॉजी द्वारा शिक्षा दी जा रही है। इसके अलावा पुलिस लाइन में पुलिस मार्डन स्कूल के जरिये ,बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी विद्यालय के जरिये, शारीरिक,मानसिक एंव द़ष्टिहीन बच्चों को प्री इंटीग्रेशन के जरिये भी शिक्षा दी जा रही है। तहसील भरथना के साम्हो क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय भी बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसी बीच जिले को अप्रैल 2011 में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति भी मिल चुकी है।यह जिले की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।