उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के अवसर पर 13 अक्टूबर 2025 को सामुदायिक चिकित्सा विभाग (Department of Community Medicine) द्वारा “सेवाओं तक पहुँच – आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विभाग के संकाय सदस्यों — डॉ. संदीप कुमार, डॉ. एस.के. शुक्ला, डॉ. विद्या रानी, डॉ. एन.पी. सिंह, डॉ. धीरज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि भुजादे, डॉ. गगनदीप कौर एवं डॉ. सुगंधी शर्मा — के मार्गदर्शन में हुआ।
इस अवसर पर डॉ. पारुल रॉय, डॉ. अमरेश सिंह, तथा प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ. आसरा अकील और डॉ. हनी व्यास ने UHTC, सैफई में संवादात्मक सत्र आयोजित किए।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अवसाद (डिप्रेशन), चिंता (एंग्जायटी), सामाजिक कलंक (स्टिग्मा) और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों पर विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने तनाव प्रबंधन, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और भावनात्मक स्वास्थ्य पर खुले संवाद के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक सहज पहुँच के लिए प्रेरित करना रहा।