अपने आवास पर राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव ने क्षेत्र से आए हुए नागरिकों से मुलाकात की और उनकी जन समस्याओं को ध्यान से सुना। इटावा में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोग अपने व्यक्तिगत और सामुदायिक मुद्दों को सीधे विधायक के समक्ष रख सके।
शिवपाल सिंह यादव ने सभी उपस्थितों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।