इटावा के विजय नगर चौराहा स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्थानीय दुकानदार ने आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अश्वि यादव के भाई ने उसके साथ मारपीट की और बाद में अपनी बहन समेत 3-4 अज्ञात लोगों को कार से बुलाया। आरोप है कि आरोपी कार की छत पर चढ़कर हाई-वोल्टेज ड्रामा करते हुए दुकानदार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट में दुकानदार का कान फट गया और दुकान का सामान भी फेंक दिया गया। पीड़ित दुकानदार ने इस घटना के बाद थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोग घटना के वीडियो वायरल होने के बाद काफी चिंतित हैं और समाज में बढ़ते दबंगई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।