गरबा का जोश और डांडिया की रौनक के बीच कक्षा एक और दो के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जा और सुंदरता से त्योहार की भावना को जीवंत कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने गरबा और डांडिया की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उत्सव की उमंग और उल्लास से गूंज उठा। शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके आत्मविश्वास और प्रतिभा की सराहना की।
बच्चों की प्रस्तुतियों ने नवरात्रि पर्व को और भी खास बना दिया।