इटावा : उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत संदिग्ध अपराधी की 17,07,910 रुपयेकी अवैध संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई थाना बलरई पुलिस द्वारा अभियुक्त सत्येंद्र यादव के खिलाफ की गई, जो फर्जी गतिविधियों से अवैध धन अर्जित करने में शामिल था।
मामले का संक्षिप्त विवरण
अभियुक्त सत्येंद्र यादव पिता जोर सिंह निवासी ग्राम गंगदासपुर, थाना ऊसराहार, जिला इटावा मुकदमा थाना जसवंतनगर में गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 1 के तहत पंजीकृत मामला कार्रवाई विवेचना के दौरान पता चला कि अभियुक्त ने अपराधिक गतिविधियों से करोड़ों की संपत्ति बनाई थी जब्ती जिलाधिकारी इटावा के आदेश पर 17 लाख रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति कुर्क की गई।
पुलिस व प्रशासन की टीम शामिल
निरीक्षक बलराम मिश्रा प्रभारी थाना बलरई के नेतृत्व में विशेष टीम ने कार्रवाई की थाना ऊसराहार, राजस्व विभाग व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम ने संपत्ति जब्त की अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंजके निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।
अभियान जारी रहेगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई तेज की गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अन्य अपराधियों के खिलाफ भी ऐसी ही कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।