जसवंतनगर- नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतर गई है।
शनिवार को पार्टी के पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल का चुनाव कार्यालय भी यहां रेल मंडी रोड पर लुदपुरा तिराहा के पास आरंभ हो गया।
कार्यालय का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव ‘अंकुर’ ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट जुटेथे और विभिन्न वर्ग के लोगों की भीड़ थी।
चुनाव कार्यालय न होने से प्रत्याशी और कार्यकर्ता अभी तक”डोर टू डोर” प्रचार शुरू किए थे।अब बाकायदा यहां कार्यालय से नियोजित तरीके से प्रचार प्रसार हो सकेगा।
आदित्य यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश भर में भाजपा के प्रति जो आक्रोश है, उसकी परिणति इन निकाय चुनावों में दिखेगी और हर जगह भाजपा को करारी मात मिलेगी। जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी ने बहुत ही ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ता मैदान में उतारा है, जिसे जसवंत नगर की जनता दिल से चाहती है और उसे भारी मतों से जिताने की तैयारी कर चुकी है। उन्होंने साथ ही कहा कि नगरपालिका के इन चुनावों में इटावा जिले में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और इटावा जसवंतनगर, भरथना समेत सभी नगर पंचायतों पर समाजवादी पार्टी जीतेगी।
आदित्य यादव ने सभी पार्टी जनों और कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपना स्वयं का चुनाव समझ प्रचार करने में जुटेऔर पुद्दल को रिकार्ड मतों से विजई बनाएं।