विकास खण्ड ताखा की ग्राम पंचायत भरतपुरखुर्द में अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आयोजित सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारीगण एवं क्षेत्र के सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अध्ययन केन्द्र की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केन्द्र विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं को अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण एवं सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

अधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से इस पहल की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि अध्ययन केन्द्र से ग्राम पंचायत के शैक्षिक स्तर में निरन्तर प्रगति होगी और इसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा।


