उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के पीडियाट्रिक (बाल रोग) विभाग ने अपना 20वां स्थापना दिवस गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसके पश्चात विभाग के चिकित्सकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने स्थापना दिवस समारोह में सहभागिता की।

इस अवसर पर विभाग की दो दशकों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही पूर्व विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों के योगदान को स्मरण करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का विस्तार, नई यूनिटों का विकास एवं पीजी सीटों की संख्या बढ़ाने जैसे प्रस्ताव शामिल रहे।

वर्तमान में पीडियाट्रिक विभाग द्वारा SNCU, NICU, PICU, आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ अस्थमा, न्यूरोलॉजी एवं एडोलसेंट क्लीनिक के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों को उन्नत, समर्पित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं से न केवल सैफई बल्कि आसपास के जनपदों के हजारों बच्चों को लाभ मिल रहा है।

स्थापना दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने बेहतर चाइल्ड केयर की दिशा में विभाग की 20 वर्षों की समर्पित यात्रा को नमन करते हुए भविष्य में बाल स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प को दोहराया।


