उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS) सैफई के लिए गौरव का क्षण आया है। विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रमाकांत यादव को अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिज़िशियन्स (ACP) की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।

यह अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप चिकित्सा अनुसंधान, क्लिनिकल उत्कृष्टता, स्वास्थ्य सेवा में नवाचार और मानवता की सेवा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रदान की जाती है। विश्व-स्तरीय विशेषज्ञों के चयनित समूह में शामिल होना प्रो. यादव की उत्कृष्ट क्षमता और लंबे समय से किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का प्रमाण है।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह, विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने प्रो. यादव को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

