दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को विकास खण्ड चकरनगर की ग्राम पंचायत नौगवांपार में नव-निर्मित अध्ययन केन्द्र का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी, इटावा रहे, जिन्होंने फीता काटकर अध्ययन केन्द्र को ग्रामीणों के लिए समर्पित किया।

शुभारम्भ कार्यक्रम में यदुवीर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभागीय कार्मिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अध्ययन केन्द्र के संचालन से विद्यार्थियों एवं युवाओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होने की उम्मीद व्यक्त की गई।


