फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग ने माननीय कुलपति के मार्गदर्शन में नगला बोहरे, सैफई में सर्पदंश रोकथाम एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अविनाश कुमार (आयोजन सचिव), डॉ. अमरेंद्र कुमार (सह-आयोजन सचिव) तथा डॉ. वेदांत कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया। विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को बारिश, गर्मी और सर्दी—सभी मौसमों में सांप के काटने से बचाव के उपायों, सही प्राथमिक उपचार एवं सावधानियों के बारे में सरल भाषा में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
डॉ. अविनाश ने सर्पदंश के बाद अंधविश्वास आधारित उपचारों से दूर रहने और पीड़ित को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की अनिवार्यता पर विशेष जोर दिया। वहीं, डॉ. अमरेंद्र और डॉ. वेदांत ने घर व खेतों में सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण उपाय साझा किए।

कार्यक्रम में विभागीय स्टाफ, जूनियर रेज़िडेंट डॉक्टरों और स्थानीय ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस पहल ने ग्रामीण समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक सार्थक संदेश दिया।

