वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत इस्लामिया इंटर गर्ल्स कॉलेज में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक बनाना रहा।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, मिशन शक्ति टीम एवं अभियोजन विभाग (APO) के प्रतिनिधियों ने छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराधों की रोकथाम तथा इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को बताया गया कि ऑनलाइन ठगी, ब्लैकमेलिंग या साइबर बुलिंग जैसी परिस्थितियों में सतर्कता कैसे बरती जाए और समय पर कानूनी सहायता किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है।
इसके साथ ही छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों — 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला सहायता), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1930 (साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग) और 108 (एम्बुलेंस सेवा) — के बारे में जानकारी दी गई तथा इनके प्रयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई।
कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मिशन शक्ति अभियान के प्रति अपनी जागरूकता एवं रुचि प्रदर्शित की। अंत में छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित पुस्तिकाएँ एवं पंपलेट वितरित किए गए, ताकि वे इस संदेश को अपने परिवार और समाज तक पहुँचा सकें।