उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) सैफई में एलुमनाई कनेक्ट कार्यक्रम के तहत 11 अक्टूबर 2025 को पेरियोडोंटोलॉजी विभाग की पूर्व छात्रा डॉ. तबस्सुम (एमडीएस, बैच 2020–2023) का आगमन हुआ। वर्तमान में वह किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ के पेरियोडोंटोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर डॉ. तबस्सुम ने “स्नातकोत्तर विद्यार्थियों में तनाव प्रबंधन” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अकादमिक दबाव और पेशेवर चुनौतियों के बीच मानसिक संतुलन बनाए रखने के प्रभावी उपाय बताए।
कार्यक्रम में विभाग के सभी रेजिडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्याख्यान से महत्वपूर्ण सीख प्राप्त की। सत्र की अध्यक्षता पेरियोडोंटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार ठाकुर ने की, जिन्होंने डॉ. तबस्सुम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों के बीच सेतु का कार्य करते हैं।