विकास खंड बरनाहल के ग्राम नगला हरलाल में PDA कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने फीता काटकर कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनता, पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान प्रो. रामगोपाल यादव ने क्षेत्र के विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए।
इस नए PDA कार्यालय के माध्यम से ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे तौर पर मिल सकेगा, जिससे क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी।