कक्षा से परे सीखने के अवसर के तहत, बीआईएस पहल के अंतर्गत DPS के विद्यार्थियों ने एलजी ऑफिस, नोएडा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को यह समझना था कि विचार, नवाचार और गुणवत्ता मिलकर किसी उत्पाद में उत्कृष्टता कैसे लाते हैं।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर और अन्य कई उत्पादों के असेंबलिंग और कार्यशील बनाने की प्रक्रिया को निकट से देखा। उन्होंने जाना कि किस प्रकार एक उत्पाद विचार से लेकर तैयार माल तक पहुँचता है।
विद्यार्थियों ने इस अनुभव को प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया और कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण उन्हें भविष्य में तकनीकी नवाचार और औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।