गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगरपालिका परिषद इटावा के हॉल में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित और हरिशंकर पटेल ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में दिन-रात तन्मयता से काम करने वाले कर्मचारियों को अंगौछा, प्रमाण पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता और छुआछूत निवारण पर सबसे अधिक जोर दिया। समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में नगरवासी भी नगरपालिका का सहयोग करें, यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में डी.पी.एम. सुनील कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक एन. एल. कुशवाहा, संदीप मिश्रा सहित समस्त सफाई नायक उपस्थित रहे।