थाना कोतवाली क्षेत्र के वाइस ख्वाजा तिराहे से पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 1,00,000/- रुपये), 58,000/- रुपये, 2 मोबाइल, 12 अंगूठी (सफेद धातु) और 1 चैन (सफेद धातु) बरामद किया।
सभी गिरफ्तार आरोपी पुलिस की रात्रि भ्रमणशील टीम द्वारा पकड़े गए। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई।
पुलिस टीम में थाना कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह और अन्य अधिकारी शामिल रहे। थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षण दिनेश प्रकाश शर्मा की सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने की दिशा में अहम कदम है।