आज नगर स्थित काली बाड़ी टैक्सी टेंपल मंदिर पर आयोजित श्री गणेश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने भी यात्रा में शामिल होकर भगवान गणेश के दर्शन किए और क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया। पूर्व सांसद ने आयोजन समिति और उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और एकता को और मजबूत करते हैं।
श्री गणेश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थापन को लेकर प्रशासन एवं आयोजकों ने विशेष ध्यान रखा, जिससे श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके।