विकास खंड ताखा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमथरी में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ताखा श्वेता मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में असीमित प्रतिभाएं हैं। अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग से ये बच्चे देश के विभिन्न उच्च पदों पर पहुंचकर देश और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मांडलिक मंत्री संजय त्रिपाठी ने शिक्षकों की लगन और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं। इस अवसर पर बच्चों ने बाल विवाह, छुआछूत, जातिपात और शराब जैसी सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों को नाट्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथ ही, ग्रुप डांस और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्होंने मनमोहक झांकियां पेश कीं।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ताखा प्रीति यादव, विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव, चीनी ग्राम प्रधान शिवराज सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बम्हनीपुर प्रशांत तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उद्बोधन दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ताखा ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव, शिक्षक नेता अनिल दुबे, शैलेंद्र यादव, राजीव त्रिपाठी, नवनीत कुमार, प्रभात, हरेंद्र कुमार, अनुराग, अवधेश राठौर सहित सैकड़ों अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।इस आयोजन ने न केवल बच्चों को प्रोत्साहित किया, बल्कि समाज में शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के महत्व को भी रेखांकित किया।