वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा @BrijeshS_211 द्वारा आयोजित जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी गईं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी शिकायतें एवं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों (शिकायतों) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संज्ञान में लेते हुए त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा फरियादियों को न्याय दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका समाधान करना है, जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

