इटावा प्रदर्शनी महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 19 दिसंबर को भव्य ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक कैलाश यादव, प्रधानाचार्य पानकुंअर स्कूल, इटावा हैं।
जनपदवासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस प्रतियोगिता में भाग लें तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। ग्रुप डांस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं एवं कलाकारों को अपनी कला मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे, जिससे कार्यक्रम में सांस्कृतिक विविधता और उत्साह देखने को मिलेगा। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम दर्शकों के लिए भी मनोरंजन से भरपूर रहेगा।
आयोजक ने सभी नागरिकों से इटावा प्रदर्शनी महोत्सव में पहुंचकर प्रतियोगिता को सफल बनाने और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

