शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास (पीएमआर) विभाग, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2025 को सैफई क्षेत्र के पीडारी गांव में एक जागरूकता आधारित आउटरीच कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह जी के प्रतिष्ठित मार्गदर्शन में किया गया।

“कमर दर्द: मिथक एवं तथ्य” विषय पर आधारित इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ. विशाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गांव के पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
सत्र के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कमर दर्द से जुड़ी आम भ्रांतियों को दूर करते हुए इसकी रोकथाम, समय पर उपचार एवं प्रारंभिक पुनर्वास के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही दैनिक जीवन में सही एर्गोनॉमिक आसन, कार्य करने की उचित मुद्रा तथा नियमित व्यायाम अपनाने की सलाह दी गई, जिससे कमर दर्द जैसी समस्याओं से बचा जा सके।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न भी पूछे, जिनका चिकित्सकों द्वारा सरल एवं व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किया गया। इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना करते हुए ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित किए जाने की मांग की।

