वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाए रखने हेतु बुधवार को समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की जांच की तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, कागजों की कमी और यातायात नियमों के उल्लंघन वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई।

एसएसपी के आदेश पर चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखना, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

पुलिस की सक्रियता से आमजन में विश्वास बढ़ा है तथा कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में यह अभियान कारगर साबित हो रहा है।

