उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) में शांति और सकारात्मकता को बढ़ावा देने हेतु “सेंटर फॉर हैप्पीनेस” का शुभारंभ किया गया।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने शुक्रवार को इस केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह केंद्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, ध्यान एवं विश्रांति के लिए समर्पित रहेगा।

कुलपति ने कहा कि आधुनिक जीवन की भागदौड़ में मानसिक शांति बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। “सेंटर फॉर हैप्पीनेस” इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो विश्वविद्यालय परिसर में सकारात्मक वातावरण और मानसिक संतुलन को प्रोत्साहित करेगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। केंद्र में ध्यान, योग, परामर्श और आत्म-संतुलन से जुड़े नियमित सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी को तनावमुक्त और सकारात्मक जीवन की दिशा में प्रेरित किया जा सके।

