भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर भाजपा कार्यालय में 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली ‘जिला कार्ययोजना बैठक’ की रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित बैठक के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती एवं आगामी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने जिम्मेदारियों का वितरण किया और सुनिश्चित किया कि 24 अक्टूबर को सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हों।

