नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सेंटू गुप्ता ने धनतेरस के शुभ अवसर पर शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों और इलाकों में तिरंगा लाइटों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर टैक्सी मंदिर, छैराहा, पचराहा, राजा गंज चौराहा, नगर पालिका चौराहा, बजाज लाइन, तिकोनिया और नौरंगाबाद चौराहा सहित शास्त्री चौराहा में तिरंगा लाइटों को सजाया गया।
ज्योति सेंटू गुप्ता ने कहा कि यह पहल देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। शहरवासियों ने भी इस कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और तिरंगा लाइटों की भव्य झलक का आनंद लिया।