आंगनबाड़ी केंद्र अकालगंज पर आयोजित पोषाहार वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता, वरिष्ठ सभासद एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष व जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शरद बाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को दाल, दलिया और रिफाइंड वितरित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरद बाजपेयी ने कहा कि जब से योगी सरकार बनी है, आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार उच्च गुणवत्ता का दलिया, दाल, चावल, रिफाइंड, दूध, घी और चना आदि का वितरण सुनिश्चित करती है, जबकि पूर्व सरकारों में निम्न गुणवत्ता का राशन वितरित किया जाता था।
शरद बाजपेयी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा जनहित में कारगर कदम उठाए हैं और योजनाओं को लागू कर जनता को लाभ पहुँचाया है। उन्होंने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की शिक्षा के लिए पुस्तकों की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्य अतिथि ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लगन के कारण केंद्र और जनता दोनों को लाभ मिला है और सरकार की योजनाएँ आसानी से जनता तक पहुँच रही हैं।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, सहायिका शशि प्रभा, गर्भवती महिलाएँ, धात्री माताएँ, बच्चों सहित लाभार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।