उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई के फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (पीएमआर) विभाग द्वारा 14 अक्टूबर 2025 को “स्पाइनल कॉर्ड इंजरी रिहैबिलिटेशन पर जनजागरूकता” विषयक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सैफई में किया गया।
कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग के विशेषज्ञों — डॉ. विनय कन्नौजिया, डॉ. जावेद अहमद और डॉ. चंदन शर्मा — ने सत्र का संचालन किया।
कार्यक्रम में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी की रोकथाम, प्रारंभिक पुनर्वास एवं रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार* पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि समय पर उपचार और पुनर्वास से मरीजों की जीवन गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार संभव है।
साथ ही स्थानीय चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर हस्तक्षेप के महत्व और सामुदायिक स्तर पर पुनर्वास सेवाओं के सशक्तीकरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सा कर्मी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।