रामलीला मैदान, इटावा में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मंच पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की आरती करने का सौभाग्य सदर विधायक सरिता भदौरिया को प्राप्त हुआ।
इस धार्मिक अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने श्रीराम की आरती कर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया और उपस्थित नागरिकों को पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें हमेशा सत्य, धर्म और समाज सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बनाने में योगदान दिया।