सदर विधानसभा स्थित पुलिस लाइन के सामने आवास विकास कॉलोनी में डॉ. के. भरत के नवीन अस्पताल “नारायणा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर” का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिले की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता एवं पार्टी पदाधिकारियों ने समारोह में पहुंचकर डॉ. भरत को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
नेताओं ने कहा कि इस अस्पताल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।