भर्थना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मां भगवती की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना में भाग लिया। उपस्थित जनपदवासियों ने भक्ति और श्रद्धा के साथ आरती में सम्मिलित होकर मां भगवती की कृपा प्राप्त करने की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों के सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ की।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना में सक्रिय भागीदारी करते हुए समाज में सकारात्मक संदेश का प्रसार किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से मां भगवती के आशीर्वाद की कामना की।