नगर के वृन्दावन गार्डन में चल रहे श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सम्मलित होकर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि का यह पर्व समाज में शक्ति, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और माँ दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।