इटावा:- फर्रुखाबाद फाटक के सामने स्थित ममता प्रेस भवन में भाजपा के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कुणाल बस सर्विस के कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया। इससे पूर्व वैदिक विधि विधान से हवन पूजन और भगवान श्री सत्य नारायणजी की कथा भी हुई।
कुनाल बस सर्विस के प्रोप्राइटर अमित मिश्रा एवं गोपाल मिश्रा ने अन्नू गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बताया कि हमारी एसी डीलक्स लक्जरी अरबानिया मिनी बसें रोजाना नॉन स्टॉप इटावा से लखनऊ, कानपुर और वाया आगरा वृंदावन धाम के लिए जाएंगीं। इस अवसर पर ममता प्रेस भवन के प्रोपराइटर मोहित मित्तल, राजेश कुमार वाजपेई, लोकेश मिश्रा के अलावा भाजपा नेताओं में प्रशांत राव चौबे, हरनाथ सिंह कुशवाह, डा. सौरभ दीक्षित, रोहित शाक्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।