स्वर्गीय राजीव यादव की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के पुत्र सिद्धार्थ यादव ने इस दुखद घटना के पीछे नगरपालिका से जुड़े कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सिद्धार्थ यादव ने कहा कि “चेयरमेन ज्योति गुप्ता, पूर्व चेयरमेन सन्तु गुप्ता, ई.ओ. संतोष मिश्र, रिटायर्ड कर्मचारी अतर सिंह सेंगर (जो अभी भी पेशकार के रूप में नगरपालिका में बैठते हैं) और सुनील वर्मा—इन सभी ने मेरे पिता को लगातार प्रताड़ित किया।”
उन्होंने मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। साथ ही स्पष्ट कहा कि जब तक उनके पिता की आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
इस घटना के बाद नगर में आक्रोश और तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।