शहर से कुछ दूरी पर स्थित मुनि प्रमुख सागर जैन पब्लिक स्कूल में इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज के आशीर्वाद से रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का संचालन डॉ. तृप्ति यादव एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस दौरान महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से संबंधित परामर्श दिया गया तथा आवश्यक स्वास्थ्य जांचें निःशुल्क की गईं। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या पलक अग्रवाल, सरिता जैन, कोमल जैन, आकांक्षा जैन, धर्मेंद्र भदौरिया, छाया, रश्मि सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे समाजहित में महत्वपूर्ण पहल बताया।