जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन की तैयारियों को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के अवसर पर कानून-व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके साथ ही अधिकारियों ने आगामी PET-2025 परीक्षा की दृष्टि से अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए की गई ठहरने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आस-पास यातायात व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हों।