नगर के प्राचीन श्री काली बाड़ी मंदिर पर गणेश महोत्सव के अवसर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सम्मिलित होकर कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण जीवन को आध्यात्मिक आनंद और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने का कार्य करते हैं।
कथा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उपस्थित रही। मंदिर प्रांगण भक्ति और श्रद्धा के वातावरण से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया और गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।