भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बुढवा मंगल के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया) पर तीन दिवसीय मंगल महोत्सव आगामी 2 से 4 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
उक्त निर्णय मन्दिर प्रांगण में रविवार की सांय सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक में समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंगल महोत्सव को और अधिक भव्यता प्रदान करने की रूपरेखा तैयार की। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि 2 सितम्बर को प्रातः हवन पूजन के साथ सांय 3 बजे दंगल, रात्रि 8 बजे संगीतमयी आरती व भजन संध्या तथा 3 सितम्बर को फाइनल दंगल व रात्रि 9 बजे जबाबी कीर्तन, 4 सितम्बर को मेला समापन, पुरूस्कार वितरण आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होगें। बैठक के दौरान आगन्तुक अतिथियों पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव बण्टी आदि संरक्षकगणों राजेन्द्र चौधरी, विनोद वर्मा, भगवान दास शर्मा, बलखण्डी सेंगर, भूरे पाल का समिति अध्यक्ष डा0 राज नारायण यादव राजू, मंत्री मदन कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुशवाहा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर विपिन यादव, रज्जन पोरवाल, सत्यप्रकाश यादव, वीरेन्द्र यादव, रानू यादव, प्रताप यादव सहित कई गणमान्यजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।