भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बा के मुहल्ला होमगंज में तृतीय श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया और प्रतिदिन सांय संगीतमयी ध्वनियों के बीच पूजन अर्चन, आरती व भजन संध्या का आयोजन अनवरत चल रहा है।
श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव के प्रथम दिवस गाजे बाजों के साथ निकली कलश यात्रा में महिलाओं-युवतियों ने सिर पर कलश रखकर विभिन्न देव स्थानों का भ्रमण किया और भव्य पाण्डाल में आकर्षक साज-सज्जा के बीच विराजमान माँ भगवती के दरबार में कलशों की स्थापना करवायी। तदुपरान्त प्रतिदिन सांय संगीतमयी ध्वनियों के बीच माँ जगतजननी की आरती व भजन आदि से माँ दुर्गा का आवाहन किया जा रहा है। इसी क्रम में 4 अप्रैल को भव्य देवी जागरण का आयोजन होगा। इस दौरान संरक्षक सुमित चौहान, अध्यक्ष गौरव जैन, मंत्री पिण्टू कुशवाह, कोषाध्यक्ष रोशन चौहान, सन्नी तोमर, विष्णु जादौन, आशू पोरवाल, अमित सिंह, सक्षम जैन, सभासद पम्मी यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।