ऊसराहार। भरतपुर खुर्द के मौजा टिपटिया में मनरेगा योजना के तहत बन रहे मार्ग पर गांव के ही कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिससे निर्माण कार्य बाधित हो गया। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत की।
गांव के जसवंत सिंह ने रास्ते के निर्माण पर आपत्ति जताते हुए काम रुकवा दिया, जिससे गांव वालों में नाराजगी फैल गई। इस पर उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की।
शिकायत मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जसवंत सिंह को पुलिस के सुपुर्द कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद निर्माण कार्य को फिर से शुरू करा दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक विकास कार्यों में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।