इटावा। काम से घर लौटे एक सब्जी विक्रेता की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के ग्राम दतावाली का है।
दतावाली निवासी 50 वर्षीय भगवान मंगलवार रात को सब्जी बेचकर घर लौटे थे। घर पहुंचते ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता सब्जी बेचने का काम करते थे। उन्होंने कहा, “पिता की अचानक मौत कैसे हो गई, यह समझ नहीं आया। इसलिए हमने पुलिस को सूचना दी।”
पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।