कस्बा बरालोकपुर में चोरों ने एक कार को निशाना बनाते हुए उसके दो टायर चुरा लिए। यह घटना प्रकाश यादव के घर के बाहर खड़ी रानू यादव की कार के साथ हुई। शुक्रवार सुबह जब रानू यादव ने कार देखी, तो उसके दो टायर रिम सहित गायब थे और कार ईंटों पर खड़ी थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
रानू यादव दिल्ली में कार किराए पर चलाता था और वह दो दिन पहले ही अपने गांव आया था। उसने अपनी कार को प्रकाश यादव के घर के बाहर खड़ा किया था। रात में चोरों ने मौका पाकर कार के पिछले दो टायर खोल लिए और फरार हो गए। सुबह जब घरवालों की नजर पड़ी, तो चोरी का पता चला।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस तरह की चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रानू यादव ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।